Chandigarh News: हरियाणा के युवाओं को एक बार फिर विदेश में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एक प्रतिष्ठित कंपनी के लिए 900 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें 200 मैकेनिक, 200 हैवी ड्राइवर, 200 फोर्कलिफ्ट ऑपरेटर और 300 सामान्य सहायक शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया अगले दो-तीन दिनों में एचकेआरएन पोर्टल पर शुरू हो जाएगी. मैकेनिक पद के लिए 25-40 वर्ष की उम्र और 2-3 साल का अनुभव आवश्यक है. हैवी ड्राइवर के लिए उम्मीदवार की उम्र 21-40 वर्ष और UAE में 1-2 साल का अनुभव जरूरी है. फोर्कलिफ्ट ऑपरेटर के लिए 1 साल का अनुभव और सामान्य हेल्पर के लिए 21-37 वर्ष आयु सीमा तय की गई है. सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास और अंग्रेजी भाषा की समझ अनिवार्य है.