Haryana News : चरखी दादरी जिले के गांव छपार निवासी इशिता सांगवान ने इतिहास रच दिया है. इशिता NDA के जरिये देश की पहली पायलट बना गई हैं. इशिता पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक करने वाली 17 महिला कैडेटों के पहले बैच में शामिल थीं. मंगलवार को वह अपने गांव पहुंचीं तो परिजनों और ग्रामीणों ने मिठाइयां खिलाकर स्वागत किया. इशिता ने जेईई की तैयारी कर रही थी तो एनडीए में जाने का मौका मिला तो तुरंत फैसला किया और तीन साल की ट्रेनिंग कर घर लौटीं. पायलट की आगामी ट्रेनिंग पर हैदराबाद में होगी. अभी यह तय नहीं है कि वो लड़ाकू जहाज उठाएंगी, कार्गाें विमान या फिर हेलीकॉप्टर. इशिता ने कहा कि बड़ा लक्ष्य बनाएं और फिर पूरी शिद्दत से उसे पाने के लिए मेहनत करने में जुट जाएं फिर कुछ भी असंभव नहीं है.