Haryana news: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिहार दिवस के मौके पर एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह भी खुद को बिहारी मानते हैं और इस पहचान पर गर्व महसूस करते हैं. रविवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने मंच से कहा कि बिहार की संस्कृति, मेहनतकश लोग और उनकी सोच ने पूरे देश को प्रभावित किया है. सीएम सैनी ने बताया कि उन्होंने बिहार के कई जिलों में काम करने का अवसर पाया है और वहां की जनता के साथ उनका गहरा जुड़ाव रहा है. उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.