Haryana Crime News: करनाल जिले के कुंजपुरा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में दो पक्षों के बीच खूनी झगड़ा हो गया. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक काली कार में कुछ युवक आए और गाड़ी से उतरते ही कट्टों जैसे हथियार निकाल लिए. इसके तुरंत बाद सफेद थार और स्कॉर्पियो में सवार दूसरे पक्ष के युवक भी पहुंच गए. दोनों ओर से लाठी, डंडे और गंडासी से हमला किया गया. एक युवक पिस्टल से फायरिंग करते हुए भी दिखा. झगड़े में करीब 14 से ज्यादा युवक शामिल थे. जैसे ही वे गाड़ियों से उतरे, दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस हिंसक झगड़े से गांव में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अब सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की करने का आश्वासन भी दी.