Bulldozer Action : फरीदाबाद में भूमाफियाओं के खिलाफ डीटीपी का बुलडोजर लगातार कहर ढा रहा है. बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग फार्म हाउस और अन्य अवैध गतिविधियों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है. फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में डीटीपी विभाग अवैध प्लॉटिंग करने वाले बिल्डरों की कॉलोनियों फार्म हाउस और उनके दफ्तरों को गिराने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. डीटीपी अनिल मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव नगलिया में भूमाफिया बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनी और फार्महाउस का निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है और भविष्य में भी ऐसे बिल्डरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे.