Bulldozer Action : फरीदाबाद के अरावली स्थित सूरजकुंड इलाके में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध फार्म हाउसों की तोड़फोड़ की जा रही है. यहां वन विभाग की जमीन पर लगभग 5000 फार्म हाउस वन संरक्षण अधिनियम के खिलाफ बने हैं. इस कार्रवाई में बीजेपी के मंत्री राजेश नागर, विधायक मनमोहन भड़ाना और कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप के फार्म हाउस भी तोड़े गए. पूर्व मंत्री के बेटे ने बिना नोटिस और राजनीति के आधार पर कार्रवाई होने का आरोप लगाया है. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वैध कार्रवाई है.