Haryana News: फरीदाबाद के प्रतापगढ़ के निवासी बबलू अपने दोस्त के साथ सन्डे शाम बाइक से बाजार जा रहा था. जब वे रामनगर के पास पहुंचे, तो वहां पहले से लड़ रहे दो सांडों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बबलू को सिर और पेट में गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों युवक सांडों को देखकर रुकते हैं, लेकिन सांड लड़ते हुए उनकी तरफ बढ़ जाते हैं और बाइक को जोरदार टक्कर मार देते हैं. इसी दौरान एक साइकिल सवार बच्चा भी वहां से गुजर रहा था, जो सांडों को देख साइकिल छोड़कर भाग गया और बाल-बाल बच गया. यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.