Haryana News: फरीदाबाद के सेक्टर-9 स्थित एक जिम में कसरत करते समय पंकज (35) बेहोश हो गए. वह रोज अपने दोस्त रोहित के साथ जिम जाते थे. यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे घटी थी. जब जिम शुरू करने से पहले पंकज ने ब्लैक कॉफी पी और दो मिनट की एक्सरसाइज के बाद अचानक बेहोश हो गए. लोगों ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद सेक्टर-8 स्थित एक निजी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस को बुलाया गया और जांच के बाद डॉक्टरो ने शख्स को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच में दिल का दौरा पड़ने से मौत की आशंका जताई गई है. पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा दिया गया है.