Haryana news: फतेहाबाद शहर में आवारा पशु लोगों के लिए जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं. हाल ही में टोहाना में गोशाला के पास दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते सड़क पर आ गए और एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पूरी घटना पास में लगे cctv कैमरे में कैद हो गई और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की वजह से पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.