Kaithal Fire Video: कैथल के हिसार नेशनल हाईवे पर कई एकड़ खेतों में पड़ी पराली में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास पिछले 24 घंटे से जारी हैं. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 50 से ज्यादा गाड़ियां तैनात हैं. लेकिन अब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. फायरमैन ने बताया कि हम लगातार प्रयासरत है और आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हमें कुछ हद तक कामयाबी भी मिली है. लेकिन पराली की आग बार-बार सुलग जाती है. इसलिए हम अपनी गाड़ियों के साथ लगातार मौके पर मौजूद हैं. हमने दूसरे जिलों से भी पानी की गाड़ियां मंगवाई हैं. उम्मीद है कि जल्द ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा.