trendingVideos02856157/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Haryana News: सोनीपत सेंटर पर 15 मिनट की देरी से शुरू हुई CET परीक्षा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Haryana News: हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा के दौरान सोनीपत के हिंदू कॉलेज सेंटर पर एक बड़ी चूक सामने आई. परीक्षा सुबह समय पर शुरू होनी थी, लेकिन छात्रों को पेन उपलब्ध न होने के कारण परीक्षा लगभग 15 मिनट की देरी से शुरू हुई. एक परीक्षार्थी ने बताया कि सेंटर पर मौजूद इनविजीलेटर और बायोमेट्रिक स्टाफ को जानकारी ही नहीं थी कि परीक्षा के लिए पेन भी उन्हें देने होते हैं. जब परीक्षा शुरू होने का समय आया और टीचर ने पेन मांगे, तो स्टाफ ने कहा कि छात्रों के पास पेन होंगे. जब छात्रों ने बताया कि उनके पास पेन नहीं हैं, तब प्रशासन को पेन का इंतजाम करना पड़ा. लगभग पन्दह मिनट में पेन अरेंज किए गए और परीक्षा करीब 10:20 बजे शुरू हो पाई. इसके बाद परीक्षा 12:05 बजे समाप्त हुई. इस लापरवाही से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More