Haryana News: चंडीगढ़ को एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है. इस स्थिति को देखते हुए पंचकूला को भी अलर्ट किया गया है. पंचकूला में सायरन बजने शुरू हो गए हैं. पंचकूला के डीसी ने लोगों से अपील की है कि वे घरों के अंदर रहें और खिड़की या खुले स्थानों से दूर रहें. उन्होंने कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है. साथ ही उन्होंने पंचकूलावासियों से यह भी कहा कि घबराएं नहींपैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. सुरक्षा के मद्देनज़र पंचकूला के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.