Haryana News : बहादुरगढ़ के पहलवानों ने एक बार फिर कमाल किया है. झज्जर के एक अखाड़े के पांच पहलवानों का एशिया चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है. बेहद कठिन मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए इन पांचों पहलवानों ने यह उपलब्धि हासिल की है. 18 से 26 जून तक वियतनाम में अंडर-23 और कैडेट एशिया चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. अंडर-23 भारतीय टीम में ग्रीको-रोमन स्पर्धा में 63 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित दलाल और 67 किलोग्राम भार वर्ग में उमेश का चयन हुआ है. वहीं कैडेट एशिया चैंपियनशिप के लिए 100 किलोग्राम ग्रीको-रोमन में हरदीप 92 किलोग्राम फ्री स्टाइल में अर्जुन रूहल और 55 किलोग्राम फ्री स्टाइल में निशांत दलाल का चयन किया गया है. हरदीप अर्जुन और निशांत ने 25 से 27 मई तक पलवल में आयोजित सब जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है. स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही उन्हें कैडेट एशिया चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर अर्जुन अवॉर्डी पहलवान धर्मेंद्र भी जाएंगे.