Haryana Fire Video: बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की कनक प्लास्टिक्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग में फैक्ट्री का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. फैक्ट्री का एक शेड भी आग की चपेट में आकर गर्मी के कारण धराशायी हो गया है. आग लगने के बाद सभी श्रमिक समय रहते बाहर निकल आए और फैक्ट्री से काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थों से भरे ड्रमों को बाहर निकालने में सफल रहे. फैक्ट्री में जूता उत्पाद बनाए जाते हैं. जिनके निर्माण में कई प्रकार के रसायनों का उपयोग होता है. इन्हीं रसायनों के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंचीं. और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. झज्जर और रोहतक से भी अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं. फायर ब्रिगेड अधिकारी रविंद्र का कहना है कि आग लगने के कारण की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन आग बुझाने का कार्य लगातार जारी है.