Haryana News : इनेलो की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जुबानी हमला बोला है. सुनैना चौटाला झज्जर स्थित इनेलो कार्यालय में पार्टी संगठन की बैठक लेने पहुँची थीं. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच संगठन की मजबूती पर ज़ोर दिया. बाद में मीडिया से रूबरू होते हुए. सुनैना चौटाला ने कांग्रेस द्वारा अब तक नेता प्रतिपक्ष की घोषणा न किए जाने को लेकर तंज कसा. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने भाजपा से मिलीभगत कर राज्य में तीसरी बार उसकी सरकार बनवाई. और अब हुड्डा अपनी कोठी बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं होने दे रहे हैं. वहीं, सुनैना चौटाला ने भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर चलाने वालों को सिंदूर की असली कीमत नहीं पता. तभी तो भाजपा के नेता महिलाओं के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने नसीहत दी कि ऑपरेशन सिंदूर का यह ड्रामा भाजपाई बंद करें और महिलाओं को सम्मान दें.