Bulldozer Action : कैथल-जींद रोड पर डेरा सच्चा सौदा कैंटीन के पास लगभग 6 एकड़ में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. प्रॉपर्टी डीलरों के पास न तो कोई लाइसेंस था और न ही कॉलोनी विकसित करने की अनुमति इन अवैध कॉलोनियों में लोग बहकावे में आकर अपनी खून-पसीने की कमाई गंवा रहे हैं. जिला नगर योजनाकार अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि यह कॉलोनी भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही थी. उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि प्रॉपर्टी डीलरों की बातों में न आएं और अपनी मेहनत की कमाई को जोखिम में न डालें. इस मामले में नगर योजनाकार विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन की मदद से कॉलोनी की अवैध गलियों को तोड़ दिया. कॉलोनी काटने वालों को पहले नोटिस दिए गए थे. लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर डिप्टी कमिश्नर से अनुमति लेकर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अवैध निर्माण को गिरा दिया गया. साथ ही कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.