Karnal News : करनाल के बच्चों ने ओपन नेशनल चैंपियनशिप में गोवा में 5 मेडल जीतकर अपने गांव और देश का नाम रोशन किया है. इनमें से 3 बच्चों ने कुश्ती में गोल्ड मेडल अपने नाम किए. जबकि 2 बच्चों ने एथलेटिक्स में पदक जीते. ओपन चैंपियनशिप में अलग-अलग राज्यों से बच्चे भाग लेने आए थे. लेकिन करनाल के बच्चे डगमगाए नहीं और उन्होंने सभी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किए. जब ये बच्चे करनाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्हें फूल-मालाएं पहनाई गईं. मिठाइयाँ खिलाई गईं. इन बच्चों ने बताया कि उनका लक्ष्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेकर वहां भी देश का परचम लहराना है.