Haryana News : करनाल के जमालपुर गांव के युवा किसान बीर विर्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI तकनीक से बिना ड्राइवर वाले ट्रैक्टर तैयार किए हैं. जो सैटेलाइट सिग्नल से खेतों में काम करते हैं. अमेरिका में 10 साल रहने के बाद वे भारत लौटे और खेती में आधुनिक तकनीक अपनाई उनके ट्रैक्टर GPS की मदद से सटीकता से चलते हैं. समय और डीजल की बचत करते हैं और किसी अन्य खेत में नहीं जाते. बताया कि यह तकनीक विदेशों से लाई गई है और एक घंटे में इंस्टॉल हो जाती है. बीर 200 एकड़ में खेती कर रहे हैं और किसानों को इसे अपनाने की सलाह दी है.