Brij Bhushan Case : चरखी दादरी से द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने नाबालिग खिलाड़ी मामले में ब्रजभूषण शरण पर कोर्ट द्वारा केस बंद करने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होता है. नाबालिग खिलाड़ी और उनके परिजनों ने पहले ही कोर्ट में केस रद्द करने के संबंध में बयान दे दिए थे. हालांकि ब्रजभूषण पर खिलाड़ियों द्वारा दर्ज किए गए दूसरे मामले में अब भी कार्रवाई बाकी है. कोर्ट केस के इस फैसले के बाद खिलाड़ियों को मायूसी हुई है.