Martyr Manoj Phogat : शहीद लांसनायक मनोज फोगाट का पार्थिव शरीर उनके गांव समसपुर पहुंचा गांव में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। लांसनायक मनोज फोगाट 15 मई को कपूरथला आर्मी कैंट में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए थे. शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा. वहां शोक की लहर दौड़ गई. वही कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने सेना जवान की शहादत पर कहा कि देश के लिए मनोज फोगाट की शहादत पर गर्व है.