Haryana News : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा के तैराकों ने झज्जर की एचएल सिटी स्थित एक एकेडमी में पानी के अंदर योग करके एक अनोखा संदेश दिया. तैराकों ने अपने ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत योग मुद्राओं से की. इस कार्यक्रम में भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष, हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव भी शामिल हुए. जिनहोने तैराकों के साथ योग कर योग के लाभों को बताया उन्होंने कहा कि योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं.