Haryana News : सिरसा की बिमला सिंवर जिन्हें देशभर में ड्रोन दीदी के नाम से जाना जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी की योजना से लाखपति बन गई हैं. बिमला सिंवर ने सिर्फ 3 रुपए में रोजगार शुरू किया और अब ड्रोन की मदद से खेतों में फसल पर स्प्रे करती हैं. किसानों से प्रति एकड़ भुगतान लेकर वे आत्मनिर्भर बन रही हैं. पीएम मोदी ने उन्हें ड्रोन दीदी अभियान के तहत सम्मानित किया है और उनकी मेहनत की प्रशंसा की है. बिमला स्वयं सहायता समूह चलाती हैं और महिलाओं को इस योजना से जोड़कर उन्हें रोजगार दे रही हैं. बिमला सिंवर ने बताया कि सरकार की योजनाओं को अपनाकर महिलाएं खुद को मजबूत बना सकती हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में भी उनका योगदान अहम है. बिमला सिंवर का सपना है कि वे प्रधानमंत्री से मिलकर और महिलाओं को प्रोत्साहित करें.