Haryana News: गुरुग्राम और नूंह जिलों में प्रस्तावित जंगल सफारी के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. शनिवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अरावली क्षेत्र का दौरा कर जंगल सफारी के प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया. उन्होंने लेपर्ड ट्रेल का भी दौरा किया और प्रस्तावित डिजाइन का अवलोकन किया. केंद्रीय मंत्री खट्टर ने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि इसका काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा जलभराव की समस्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का बिना प्लानिंग के विस्तार हुआ, जिससे भारी बारिश में जलभराव हो जाता है. इससे निपटने के लिए अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा, मंत्रीगण सेक्टर 54 में मातृ वन अभियान का शुभारंभ करेंगे और IMT मानेसर में पौधरोपण भी करेंगे.