Haryana News : सोमवार सुबह चंडीगढ़ की प्रसिद्ध सुखना लेक पर एक पेड़ पर लिपटा हुआ 10 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया. यह नज़ारा देखकर वहां मौजूद पर्यटक घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही सुखना लेक चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी. इसके बाद वन विभाग और दमकल विभाग की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. दमकल विभाग की हाइड्रोलिक गाड़ी की मदद से रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़ने का अभियान शुरू किया. टीम की लगातार कोशिशों के बाद अजगर को सुरक्षित तरीके से पेड़ से उतार लिया गया. अजगर के पेड़ पर कैसे चढ़ गया, यह सबके लिए हैरानी की बात रही. रेस्क्यू के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस पूरी घटना से वहां मौजूद लोगों में डर जरूर फैला, लेकिन स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया.