Haryana News: फतेहाबाद में रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया कर्मचारियों का कहना है कि वे कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. उनकी प्रमुख मांगों में कैशलेस मेडिकल बीमा योजना को बिना शर्त लागू करना शामिल है। इसके साथ ही 65 और 75 वर्ष की आयु के रिटायर्ड कर्मचारियों को क्रमशः 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन देने की मांग की गई है. रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान भोला सिंह ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को ज्ञापन सौंपने की भी बात कही है.