Haryana Fight Video: सोनीपत में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए गए. विवाद की शुरुआत पड़ोस के गांव के एक युवक को बचाने को लेकर हुई. थोड़ी-सी कहासुनी से शुरू हुई बात झगड़े और हिंसक मारपीट तक पहुंच गई. जिसमें दर्जनों लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए. जिनमें दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना राई पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच में जुटी है.