Haryana Fire Video : सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में बिजली के खंभों पर अचानक आग लग गई. आग खंभों पर लगे बिजली मीटर और तारों में लगी थी. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए. स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना शॉर्ट सर्किट के कारण बताया जा रहा है.