trendingVideos02817232/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Haryana News : भिवानी की बेटी ने तय की जूस की रेहड़ी से गोल्ड मेडल तक का सफर

Haryana News : भिवानी की बेटी रीनू ने स्ट्रेंथलिफ्टिंग में दो गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है. हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रीनू ने 58 किलो वर्ग में जूनियर और सीनियर दोनों कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया. रीनू भिवानी के रोहतक गेट पर जूस की रेहड़ी लगाती हैं और अपनी मां के साथ परिवार का खर्च चलाती हैं. उनके पिता का निधन हो चुका है. रीनू की मां गारमेंट्स की रेहड़ी लगाती हैं. कठिन परिस्थितियों के बावजूद रीनू ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया. भिवानी लौटने पर लोगों ने फूलों और नोटों की मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. रीनू की मां सुमन ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं होतीं. उनकी इस सफलता ने साबित कर दिया कि हौसले और मेहनत से हर सपना साकार किया जा सकता है. रीनू की कहानी हर बेटियां के लिए प्रेरणा बन गई है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More