Haryana news: करनाल के रहने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में शहीद हुए. उनके पिता राजेश नरवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन के जरिए आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को एक स्पष्ट संदेश दिया गया है. पहलगाम हमले के खिलाफ की गई कार्रवाई बिल्कुल सही थी और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. मैंने अपना बेटा खो दिया है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान समझ ले कि अब कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी.