Haryana News : फरीदाबाद स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी के प्रांगण में पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी 23 मई को दो दिवसीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित चार टीमें भाग लेंगी. यह आयोजन दिव्यांगों के लिए कार्यरत स्पेशल अचीवर नामक एनजीओ संस्था द्वारा किया जा रहा है. जिसमें मानव रचना यूनिवर्सिटी विशेष सहयोग प्रदान कर रही है. टूर्नामेंट मे उद्घाटन समारोह में भारत सरकार के खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. पूर्व पिस्टल पैरा शूटर और दिव्यांग खिलाड़ी रहीं माधवी जो स्पेशल अचीवर संस्था की चेयरपर्सन हैं. उनके नेतृत्व में यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया जा रहा है. ताकि दिव्यांग खिलाड़ियों को एक नई दिशा और मंच मिल सके.