Haryana Crime Video :यमुनानगर के जगाधरी क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और गोलियां चलने लगीं. मामला जगाधरी के देवी भवन बाजार का है. जहां कुछ युवक सड़क पर एलईडी लगाकर आईपीएल मैच देख रहे थे. मैच के दौरान पास की एक दुकान से जुड़े दो युवकों ने एलईडी लगाने का विरोध किया. जिस पर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से एक युवक ने दो-तीन राउंड फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में एक गोली एलईडी पर लगी. जबकि एक युवक भी घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. और बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.