Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र जिले के गांव दबखेड़ी के पास एक ड्रेन में करीब 7 फुट लंबा खूंखार मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया. मगरमच्छ को पानी में तैरते देख लोगों ने वीडियो बनाकर गोताखोर प्रगट सिंह को भेजी. सूचना मिलते ही प्रगट सिंह मौके पर पहुंचे और ड्रेन का जायजा लिया उन्होंने तुरंत वाइल्ड लाइफ विभाग को सूचना दी और रेस्क्यू के लिए जाल लगाया, लेकिन खराब मौसम के कारण ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका. विभाग ने ग्रामीणों को ड्रेन से दूर रहने और मवेशी वहां न ले जाने की हिदायत दी है. गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि यह मगरमच्छ पास की SYL या भाखड़ा नहर से ड्रेन में आया हो सकता है. इलाके में रिहायशी आबादी होने के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बच्चों और मवेशियों को ड्रेन से दूर रखने को कहा गया है.