Haryana News: फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री सैनी पहुंचे. जिस दौरान एक शख्स ने उनके रोड शो में सुरक्षा घेरे को पार कर अपने वस्त्र उताकर सीएम को काला कपड़ा दिखाया. यह शख्स NIT विधानसभा के वार्ड 8 से AAP के प्रत्याशी के पति सुदेश राणा हैं. दरअसल, NIT विधानसभा के 60 फीट रोड पर स्थित पानी व कीचड़ भरा रहता है. नगर निगम में लगातार शिकायत करने के बावजूद इस कीचड़ को साफ करने के लिए कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, लेकिन रोड के लिए सफाई कर दी गई.