Haryana Fire News: हरियाणा के नूंह जिले से आई एक दुखद खबर ने किसानों की नींद उड़ा दी है. यहां तीन गांवों में अज्ञात कारणों से गेहूं की कटी हुई फसल में अचानक भीषण आग लग गई. इस आगजनी की घटना ने किसानों की महीनों की मेहनत को कुछ ही घंटों में राख में बदल दिया. खेतों में लगी आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते फसलें धू-धू कर जल उठी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था.