Haryana news: पंचकूला जिला सचिवालय में डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा एक अहम बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली गई. जिसमें दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मैं आप सभी को उनके बारे में जानकारी दे रही हूं. पंचकूला सबसे सुरक्षित जिला है. इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आगामी कार्रवाई को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. यदि कोई अलर्ट प्राप्त होता है. तभी सायरन बजाए जाएंगे. उस स्थिति में आप सभी को अपने घरों के अंदर चले जाना है और खुले में नहीं रहना है. जब तक सायरन बंद नहीं हो जाते. तब तक घर के अंदर ही रहें. आप सभी सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है.