Rakhi 2025: सिरसा जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बंदियों के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आई बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. जेल प्रशासन ने बहनों के लिए राखियों और जलपान की उचित व्यवस्था की थी. सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से टेंट और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं. कई बहनें भावुक दिखीं, तो कई ने पारिवारिक माहौल में खुशी-खुशी राखी बांधी. जेल अधीक्षक जसवंत सिंह ने बताया कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा. बहनों ने खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और जेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया.