Rewari fire video: रेवाड़ी के एक प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं और कबाड़ में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों के कारण एक के बाद एक जोरदार धमाके होने लगे. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ. हालांकि, प्लास्टिक जलने से उठते काले धुएं और जहरीली गैसों की वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.