Haryana fire video: सिरसा की ऑटो मार्केट में आज दोपहर एक दुकान में भयंकर आग लग गई. ऑटो मार्केट में स्थित पेंट्स और केमिकल की दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि तीन घंटे तक फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और आसपास के लोगों द्वारा कड़ी मेहनत के बावजूद उस पर काबू नहीं पाया जा सका. आग के कारण दुकान की बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ. वहीं दुकान में रखा लाखों रुपए का पेंट्स और केमिकल जलकर राख हो गया. आग के चलते केमिकल की वजह से दुकान में रह-रह कर धमाकों की आवाज सुनाई दे रही थी. मौके पर भारी संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गए. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया.