Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले की 15 वर्षीय सानिया रूखी पांचाल ने देशभक्ति और समाज जागरूकता के जुनून से कश्मीर के श्रीनगर स्थित ऐतिहासिक लाल चौक से कन्याकुमारी तक तिरंगा लेकर 4000 किमी लंबी मैराथन दौड़ की शुरुआत की है. सानिया की इस पहल का उद्देश्य देश की बेटियों को जागरूक करना और भारतीय फौजियों के सम्मान में अपने श्रद्धा भाव को व्यक्त करना है. मैराथन के 29वें दिन सानिया राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पहुंचीं, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और अपनी मुहिम को साझा किया.