Rajbir Gurjar: हरियाणा के एक और लाल राजबीर गुर्जर ने टीम प्राइड ऑफ इंडिया ए के साथ इंग्लिश चैनल को फतह किया है. दिव्यांग तैराक राजबीर ने 13 घंटे 37 मिनट में 42 किलोमीटर की दूरी तय की. राजबीर महेंद्रगढ़ के गांव बागोत के रहने वाले हैं और स्विमिंग, तीरंदाजी, इंटरनेशनल प्लेस, नेशनल में 35 मेडल जीत चुके हैं. एक बैच में छह देश के तैराकों ने हिस्सा लिया था. उत्तरी अटलांटिक में इंग्लिश चैनल इंग्लैंड के दक्षिणी तट को फ्रांस के उत्तरी तट से अलग करता है. यहां पानी का तापमान 12 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है.