Panchkula News: पंचकूला शहर के सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन में तेंदुआ मृत अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. कुछ दिन पहले ही मोरनी क्षेत्र की सड़कों पर तेंदुआ दिखने की खबर सामने आई थी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. अब पुलिस लाइन में मृत तेंदुए के मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.