Haryana Fire Video: कैथल के हुड्डा सेक्टर-19 में बाहर कटवाड़ा की रहने वाली पिंकी एक झोपड़ी बनाकर हुड्डा के निवासियों के कपड़े प्रेस करके अपने परिवार का गुजारा कर रही थी. रात को वह अपने सभी कपड़े प्रेस करके झोपड़ी में रखकर गई थी. लेकिन सुबह आकर देखा तो उसकी पूरी झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी और सभी कपड़े भी जल गए थे. गौर करने वाली बात यह है कि झोपड़ी में कोई बिजली का कनेक्शन नहीं था और पिंकी कोयले की प्रेस से कपड़े प्रेस करती थी. ऐसे में शक है कि किसी ने शरारतन आग लगाई है. गरीब प्रेस वाली पिंकी मदद की गुहार लगा रही है. क्योंकि जो कुछ भी उसके पास था, वह सब जलकर खाक हो चुका है. पुलिस को जानकारी देते हुए पिंकी ने बताया कि उसकी झोपड़ी में रात के समय आग लग गई थी. इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई थी. जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अब पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.