मौसम में बदलाव के चलते बारिश और बादल छाए हुए हैं. इसी के साथ आज शाम को हरियाण के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. जिससे मौसम में बदलाव के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.वहींं हरियाणा के जींद में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली. जहां नरवाना और उचाना में तेज हवाओं के साथ बरसात हुई और ओल पड़े. ओले पढ़ते ही धरती पर सफेद चादर की परत बिछ गई.