Yamuna Nagar news: हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक इकाई की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यमुनानगर में नई योजनाओं की शुरुआत एक अहम कदम होगी. जो देश की प्रगति में भी सहायक सिद्ध होंगी.