Gurugram News: डीएलएफ फेस-2 पुलिस स्टेशन में सोमवार को थाने में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया, दो किन्नरों की गिरफ्तारी के विरोध में उनके साथी थाने पहुंचकर बवाल करने लगे. किन्नरों पर आरोप है कि यह घटना रविवार रात की है जब एमजी रोड पर गश्त कर रही पुलिस ने वहां खड़े कुछ किन्नरों को हटने को कहा, इसी दौरान पुलिस और किन्नरों के बीच झड़प हो गई. आरोप है कि किन्नरों ने एक बाइक और एक पीसीआर वैन में तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस ने दो किन्नरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. अगले दिन सोमवार सुबह थाने में करीब एक दर्जन किन्नर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने थाने में हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 9 किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. किन्नरों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बेवजह मारपीट की और बिना कारण उन्हें हिरासत में लिया, फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.