Himani Narwal Murder Case video: रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के मर्डर में पुलिस ने सचिन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. सचिन और हिमानी की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिये हुई थी और वह विजयनगर स्थित हिमानी के घर पर आता जाता था. क्या सचिन हिमानी का बॉयफ्रेंड है, इस पर हिमानी की मां सविता ने कहा कि उनकी बेटी उससे कुछ नहीं छिपाती थी. जब हम उसके रिलेशन के बारे में पूछते थे तो हिमानी कहती थी कि वह इस तरह के कीड़े नहीं पालती. दोस्त है दोस्त की तरह रहे. हिमानी की मां ने कहा कि हिमानी कभी किसी का एक लफ्ज बर्दाश्त नहीं करती थी. हो सकता है कि उसकी हत्या की वजह यही रही हो. उन्होंने दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग की है.