Astrology predictions 2024: आज 09 अप्रैल 2024, मंगलवार से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है.आज से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जायेगी. ऐसे में जानिए ज्योतिषाचार्य से कि देश के लिए ये नया साल कैसा रहने वाला है, साथ ही आपको इस हिन्दू नव वर्ष में ऐसे कौन से उपाए करने से जिसे करने से आपको धन की कमी नहीं होंगी. लेकिन उसके लिए आपको ज्योतिषाचार्य के बताएं गए इस मंत्र का जांप करना होगा.