Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील बातों से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर बका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा है. उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम को पत्र लिखकर शो के आयोजकों और रणवीर इलाहाबादिया पर रासुका लगाकर कार्रवाई की मांग कर डाली है. उनका कहना है कि कहा शो के माध्यम से भारतीय संस्कृति, संस्कार और परंपरा पर कुठाराघात किया गया है. नौजवानों और माता-पिताओं को पीड़ा पहुंची है. उनका गुस्सा यही नहीं थमा. उन्होंने रणवीर को एक जूता मारने पर 5 लाख रुपये का इनाम देने की बात कही है.