अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो हुमायूं के मकबरे पर जरूर गए होंगे. हुमायूं का मकबरा देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी कई लोग आते हैं. यह भारत में मुगल वास्तुकला का एक खूबसूरत उदाहरण माना जाता है. इसके समय बाद शांजहां ने पत्नी की याद में आगरा में ताजमहल बनवाया था. लेकिन क्या आपको हुमायूं के मकबरे के बनने के पीछे की असल कहानी पता है. अगर नहीं तो देखिए वीडियो...