Jaguar Crash Jamnagar : गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए पायलट सिद्धार्थ यादव का पार्थिव शरीर रेवाड़ी के सेक्टर 18 स्थित घर पहुंचा।इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने इस पर पुष्प वर्षा कर दी. पूर्व सैनिकों ने सिद्धार्थ यादव अमर रहे के नारों के साथ पायलट को श्रद्धांजलि दी. हादसे के वक्त सिद्धार्थ आखिरी वक्त में साथी को सुरक्षित निकालने के बाद विमान को घनी आबादी से दूर ले गए थे, ताकि जनहानि न हो. अपने परिवार के इकलौते बेटे की 23 मार्च को ही सगाई हुई थी. सौरभ का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भालकी में पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा.